झारखंड: दो सगे भाई समेत 4 बच्चों की डूबने से गई जान, नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

Jharkhand: 4 children including two brothers died due to drowning, accident happened when they went into deep water while bathing

Gadhwa news: जिले के उड़सुग्गी गांव में मंगलवार दोपहर को एक डोभा में डूबने से दो सगे भाई समेत चार मासूम की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान गांव के पास एक डोभा के बगल में बने गड्ढे के पानी में वे सभी नहाने चले गए. गड्डा गहरा होने के कारण सभी उसमें डूब गए. जब तक गांव वालों को इसकी जानकारी मिलती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान गांव के पास एक डोभा में नहाने चले गए। गड्डा गहरा होने के कारण वे सभी उसमें डूब गए। जब तक गांव वालों को इसकी जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 

मृतकों में तीसरी कक्षा का छात्र लक्की कुमार (8), 5वीं का स्टूडेंट अक्षय कुमार (12), 6ठी का छात्र हरिओम चंद्रवंशी (13) और 9वीं क्लास का छात्र नारायण चंद्रवंशी (16) शामिल है।

हरिओम और नारायण चंद्रवंशी दोनों सगे भाई थे। वो बाबूलाल चंद्रवंशी के बेटे थे। बाबूलाल की शादी के 15 साल बाद काफी मन्नत के बाद दोनों बच्चों का जन्म हुआ था। वहीं, लक्की कुमार और अक्षय कुमार, बाबूलाल के भाई के नाती थे।

 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर किसी की आंखें नम है।

 

Related Articles