चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच अस्पताल में कराया गया भर्ती, आज हेमंत सोरेन के गढ़ में करनी थी सभा

Champai Soren: चंपाई सोरेन के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर आयी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेडिकल अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है। आज चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में बीजेपी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करना था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी।

डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार अब चंपाई सोरेन की तबीयत स्थित है। वहीं चंपाई सोरेन के परिजनों ने बताया कि शुगर कम हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले भी चंपाई सोरेन की तबीयत कुछ महीने खराब हुई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

अस्पताल के डॉक्टरों की ओर भी लगातार चंपाई सोरेन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक अब चंपाई सोरेन साहिबगंज के दौरे पर नहीं जायेंगे।

सुषमा तिर्की के हौसले को सलाम !....जयघोष महासम्मेलन को लेकर जोश इतना....कि कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं रोक पायी रास्ता....कीमोथेरेपी लेकर लौटते वक्त'ट्रेन से ही कर दिया ऐलान... "आ रही हूं महासम्मेलन में"

Related Articles

close