झारखंड: मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिखायी सख्ती, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

Jharkhand: Chief Minister showed strictness on the implementation of departmental schemes, gave strict instructions to officials

Jharkhand News। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रिम्स का मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान शीघ्र बनाएं।प्रस्तावित आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स की सभी सुविधाएं बेहतर रखें। वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों की बाधाओं को दूर करें। आपको बता दें कि शपथ लेने के बाद से ही मुख्यमंत्री लगातार एक्शन में है। वो लगातार विभाग की बैठक ले रहे हैं और योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को भी इस बात की हिदायत दी थी कि वो जमीनी स्तर पर जाकर योजनाओं और कार्यों की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंत्री लगातार विभागवार ना सिर्फ समीक्षा बैठक कर रहे हैं, बल्कि और जिला और प्रमंडल स्तर पर जाकर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

Related Articles