झारखंड : मुख्य सचिव और डीसी मंजूनाथ भंजत्री हाजिर हो ! लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने जारी किया नोटिस
रांची : लोकसभा सचिवालय के विशेषाधिकार शाखा से झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को नोटिस जारी किया गया है. दोनों अधिकारियों को लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी की ओर से जारी नोटिस में 21 सितंबर 2023 को दोपहर 3:20 बजे संसद भवन के विशेषाधिकार कक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की ओर से पांच सितंबर, 2022 को तत्कालीन देवघर उपायुक्त श्री भजंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लोकसभा को दिया गया था. इसी मामले में राज्य प्रशासनिक प्रमुख के रूप में मुख्य सचिव को भी हाजिर होने को कहा गया है. सांसद श्री दुबे ने उपायुक्त पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. देवघर के तत्कालीन उपायुक्त श्री भजंत्री ने जून 2023 में एक पत्र सांसद श्री दुबे को लिखा था. लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी ने इस पत्र का अध्ययन किया. इसके बाद उपायुक्त पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने फैसला लिया है.