झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग कालीघाट में की पूजा, कहा…
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-1.54.47-PM-768x851-1.jpeg)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ कोलकत्ता दौरे पर हैं. इसी बीच आज सीएम ने अपनी पत्नी संग कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर में माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की.झारखंड राज्य की उन्नति, सुख -समृद्धि – शांति तथा खुशहाली की कामना की।
कल्पना सोरेन ने साझा की तस्वीरें
विधायक कल्पना सोरेन ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-आज हेमन्त जी के साथ कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ में माँ काली की विधिवत पूजा-अर्चना की। माँ से झारखण्डवासियों के सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की प्रार्थना की। माँ काली का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।
सीएम हेमंत ने ट्वीट कर बताया
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा- आज कोलकाता स्थित प्रसिद्ध कालीघाट काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के खुशहाल, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। माँ काली सभी का कल्याण करें। जय माँ काली!!