Jharkhand : CM हेमंत सोरेन ने लिया एक्शन…रांची में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी, वरदात CCTV में हुई कैद
Jharkhand : राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इसका वीडियो में भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खूलेआम एक मनचला स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हुए दिखाई दे रहा है.
स्कूटी पर अपना मुंह ढक कर वह छात्राओं को छू रहा है. इस घटना से स्कूल जाने वाली छात्राएं काफी भयभीत है. ये स्कूली छात्राएं अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की हैं.
स्कूल की इंचार्ज का कहना है कि छेड़खानी की घटना की वजह से कई छात्राओं ने स्कूल आना छोड़ दिया है. मनचले ऐसा सुबह में स्कूल आने के दौरान ऐसा छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सीसीटीवी में आने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद रांची पुलिस ने स्कूटी सवार युवक के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. दूसरी ओर सीएम हेमंत सोरेन ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए रांची डीसी को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है.