झारखंड कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया भवन…जानिए किस क्षेत्र में बनेगा कार्यालय?
दिल्ली में कांग्रेस का नया कार्यालय ‘इंदिरा भवन ’का उद्घाटन कुछ दिन पहले हुआ था. वहीं अब खबर आ रही है कि झारखंड कांग्रेस को भी बहुत जल्द नया भवन मिलने वाला है. इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने नए भवन के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की तेज कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस के नए भवन के उद्घाटन के बाद देश भर की सभी प्रदेश कमेटियों को नए भवन के निर्माण के लिए प्रयास तेज करने की जिम्मेदारी दी गई है.
जिला कार्यालय में ही चल रहा है प्रदेश कांग्रेस कार्यालय
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस का भवन फिलहाल श्रद्धानंद रोड स्थित में चल रहा है. लेकिन यह भवन रांची जिला कांग्रेस का भवन है. पहले यह संयुक्त बिहार में रांची जिला कांग्रेस का कार्यालय था. झारखंड अगल राज्य बनने के बाद इस जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय भी चलने लगा.
प. जवाहरलाल नेहरू ने किया था कांग्रेस भवन का उद्घाटन
वहीं इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू कहते हैं कि वर्तमान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जिस भवन में चल रहा है. उसका इतिहास स्वर्णिम रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाय जा सकता है कि इस भवन का शिलान्यास 1960 में तत्कालीन रेल मंत्री जगजीवन राम ने किया था.
और 1963 में इसका उद्घाटन देश के तत्कालीन पीएम पंडित जवाहरलाला नेहरू ने किया था. आगे उन्होंने बताया कि राज्य बनने के बाद कई बार नए प्रदेश कार्यालय भवन के निर्माण का प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
इस इलाके में भवन के लिए जमीन तलाशी जा रही है
जगदीश साहू ने यह बताया कि पार्टी ने आउटर रांची , रिंग रोड, नामकुम, पुंदाग और एचईसी क्षेत्र में जमीन की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल आउटर रांची से लेकर एचईसी क्षेत्र तक प्रदेश कार्यालय क्षेत्र में जमीन की तलाश की जा रही है.
गुलाम अहमद मीर करेंगे चिह्नित जमीन का निरीक्षण
मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भवन के लिए संभावित चिह्नित जमीन का निरीक्षण करेंगे.
झामुमो कार्यालय भी 3-4 महीने में होगा शिफ्ट
इसके अलावे खबरे यह भी है कि झामुमो का केंद्रीय कार्यालय भी जल्द बदलने वाला है. झामुमो कें केंद्रीय कार्यालय का काम अंतिम चरण में हैं. झामुमो का नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
बहुत संभावना है कि तीन से चार महीने में नए भवन का काम पूरा हो जाएगा और कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.