झारखंड सिपाही भर्ती : झारखंड में सिपाही के 4919 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

रांची : झारखंड में सिपाही के 4919 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस प्रक्रिया के तहत 3799 नियमित व 1120 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होगी. इस संबंध में बुधवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से गृह विभाग की अधियाचना के आलोक में विज्ञापन प्रकाशित किया गया

इसके लिए 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी 14 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। 16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। वहीं, 18 फरवरी तक अभ्यर्थी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट ले सकेंगे। वहीं, 20 से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य त्रुटियों को संशोधन करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 100 रुपये परीक्षा शुल्क देंगे, जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी 50 रुपये परीक्षा शुल्क देंगे।

परीक्षा शुल्क 100 रुपये

परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है. वहीं झारखंड राज्य के एसटी/एससी के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क 50 रुपये है..

परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में ली जायेगी

शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सीय जांच व लिखित परीक्षा.

नियमित रिक्ति के पद : 3799 पद

रांची- 76, खूंटी - 86, सिमडेगा - 103, गुमला- 12, हजारीबाग- 212, कोडरमा- 42, चतरा- 50, गिरिडीह - 452, रामगढ़ - 200, बोकारो- 136, धनबाद- 337, पलामू - 44, लातेहार- 112, दुमका- 164, जामताड़ा - 52, देवघर - 343, गोड्डा - 46, साहिबगंज- 131, पश्चिमी सिंहभूम - 322, सरायकेला खरसावां - 305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर- 10, रेल धनबाद- 244, जंगल वार फेयर स्कूल- 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 52, रेल जमशेदपुर- 254.

बैकलॉग रिक्ति के पद : 1120 पद

खूंटी - 27, गुमला - 51, लोहरदगा- 123, हजारीबाग - 146, कोडरमा- 17, चतरा- 127, पलामू - 148, लातेहार- 50, गढ़वा- चार, पाकुड़- 49, पूर्वी सिंहभूम - 288, झारखंड पुलिस एकेडमी- 06, रेल धनबाद- 43, जंगलवार फेयर स्कूल- 20, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर - 20, रेल जमशेदपुर- 01.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story