झारखंड: सिपाही का बेटा ही चोरों का सरदार निकला, अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक को OLX पर बेचते थे
Jharkhand: Constable's son turns out to be the leader of thieves, 5 accused of inter-state bike theft gang arrested, used to sell stolen bikes on OLX

Crime News: सिपाही का बेटा ही चोर गिरोह का सरदार निकला। पुलिस ने जिस बाइक गैंग का खुलासा किया है, उस गैंग में सिपाही पुत्र भी शामिल है। पुलिस ने गैंग के 5 चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला झारखंड के गुमला का है। जहां अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों के पास से महंगे बाइक भी मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक चोरी की बाइक को ये शातिर फर्जी ऑनर कार्ड बनाकर बाइक को ओएलएक्स पर बेचा करते थे।गिरफ्तार आरोपियों में महात्मा उरांव, नितेश उरांव, सूरज कुमार, अभय और सूरज शामिल है। इनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई। आरोपियों में एक चोर के पिता कोडरमा में सिपाही है।
खुफिया जानकारी पर पुलिस ने शहर के शांति नगर में छापा मारा था। यहां किराए के मकान में रहने वाले महात्मा उरांव और नितेश उरांव को पुलिस ने पहले पकड़ा। पुलिस ने जब सभी से कड़ाई से पूछताछ की, तो पता चला कि तीनों बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड टोटो निवासी सूरज कुमार को बनाने के लिए दिया गया है। सूरज एडिट कर डुप्लीकेट ऑनर कार्ड बना देता है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि फर्जी कागज बनाकर बाइक को ओएलएक्स के माध्यम से बेच दिया जाता था।
चोरी की अन्य बाइक लोहरदगा निवासी अभय कुमार और मुकेश कुमार के पास है। फिर पुलिस ने लोहरदगा व टोटो में छापामारी कर तीनों आरोपी अभय, मुकेश व सूरज को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सभी बाइक गुमला, लोहरदगा और रांची से चोरी की गई है।
कुछ बाइक की बिक्री कर दी गई है, जिसका पता लगाया जा रहा है। एसडीपीओ ने कहा कि सभी बाइक को चोरी किये जाने के बाद उसका फर्जी कागज बनाकर बाइक को ओएलएक्स के माध्यम से बेच दिया जाता था। चोर मंहगी बाइक को निशाना बनाते थे। आरोपी अभय के पिता कोडरमा में सिपाही हैं। पुलिस गैंग के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। बरामद बाइक की कीमत लाखों में है।