Jharkhand Crime: स्कूली छात्रा के साथ बड़ी वारदात, घर के पास से किडनैप कर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
Jharkhand Crime: Major incident with schoolgirl, kidnapping took place near her house, police engaged in investigation.
Jharkhand Crime News: झारखंड में इन दिनों अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। पलामू में जहां दिनदहाड़े गोलीबारी हुई, तो वहीं दूसरी तरफ गुमला में भी एक बड़ी घटना सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक चौथी कक्षा की छात्रा का किडनैप कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरौली गांव की है। जानकारी के मुताबिक सालमोन एक्का की बेटी चौथी कक्षा की छात्रा असरिता एक्का के साथ पूरी घटना घटी है। अपराधियों ने छात्रा के शव को उसी के घर के पिछले दरवाजे के पास फेंक दिया था। आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने पहले उसे घर के समीप से अपहरण किया।
वारदात की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सकता है। घटना की सुचना के बाद सिसई थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों व परिजनों से असरिता के गायब होने व अंतिम बार कब देखा गया, इस संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृत छात्रा दिन में बकरी चराने पास के जंगल में गयी थी। इसके बाद शाम सवा चार बजे वह बकरी चराकर घर लौटी। बकरी चराकर लौटने के बाद वह गांव में ही अपनी सहेलियों से खेलने के लिए घर से निकली। इसके बाद वापस नहीं लौटी।