Jharkhand : अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली

गोड्डा : जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में कल्याणी पंचायत के मुखिया को सोमवार देर रात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से मुखिया कुंदन वैद्य घायल हो गये. हेलमेट की वजह से गोली नीचे की ठुड्डी से लगकर निकल गयी. फिलहाल कुंदन वैद्य सदर अस्पताल में इलाजरत है. डीएसपी ने घायल मुखिया का बयान दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

हालांकि मुखिया कुंदन वैद्य पर किस वजह से गोली चलायी गयी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा.

क्या हेमंत को जेल में है खतरा ? कल्पना सोरेन के इस पोस्ट से लग रही है अटकलें, लिखा…हेमंत सोरेन के पक्ष में खड़े नहीं हुए तो भाजपा झारखंड को मणिपुर बना देगी

Related Articles

close