झारखंड : DGP अनुराग गुप्ता ने मुठभेड़ में शामिल पदाधिकारियों और जवानों को किया सम्मानित
DGP Anurag Gupta honored the officers and soldiers involved in the encounter

बोकारो मुठभेड़ में शामिल जवानों को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सम्मानित किया है. डीजीपी आज बोकारो पहुंचे और यहां उन्होंने सुरक्षाबल के जांबाज जवानों की पीठ थपथपाते हुए बेहतर नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया.
बता दें कि झारखंड के बोकारो जिले के लालपनिया स्थित लुगु पहाड़ में CRPF ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान 21 अप्रैल को तड़के लुगु पहाड़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 8 माओवादी को मार गिराया था.
इस कामयाबी से उत्साहित झारखण्ड के डीजीपी सहित झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी भी बोकारो पहुंचे ओर जांबाज जवानों को बेहतर नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया.
ऑपरेशन डाकाबेड़ा में नक्सलियों का सामना करने वाले कोबरा बटालियन की सराहना करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह 25 वर्षों की सबसे बड़ी सफलता है.
आगे कहा झारखंड बहुत जल्द पूरी तरह नक्सल मुक्त होगा और यह ऑपरेशन उस दिशा में सबसे बड़ा कदम है. अब नक्सलियों को स्पष्ट होना चाहिए कि झारखंड में बंदूक नहीं, संवाद और आत्मसमर्पण ही आगे का रास्ता है.जो नक्सली यह समझने से इनकार करेंगे, उनके लिए सुरक्षा बलों की बंदूकें तैयार हैं.