झारखंड को केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिला PVTG योजना का पैसा, मंत्री ने बताई बड़ी वजह
संसद में बजट सत्र चल रहा है. सत्र को दौरान कई अहम मुद्दों पर बहस भी हो रही है. इसी बीच संसद में एक मुद्दा का झारखंड के PVTG समुदाय के केंद्र के तरफ से नहीं मिल रही आर्थिक सहायता का भी उठाया गया. केंद्र सरकार ने कहा है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सहित 6 राज्यों को वर्ष 2022-23 में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक योजना के तहत धनराशि नहीं मिली. केंद्र ने कहा कि इन राज्यों ने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने जैसी शर्तें पूरी नहीं की गयी, जिसकी वजह से उन्हें पैसे जारी नहीं किये गये.
मंत्री दुर्गादास उइके ने दी जानकारी
लोकसभा में बृहस्पतिवार को एक लिखित प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक और समग्र विकास के लिए ‘पीवीटीजी का विकास’ योजना लागू की और इस योजना के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रस्तावों के आधार पर धनराशि प्रदान की गयी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत धनराशि का वितरण उपयोग प्रमाण पत्र, प्रगति रिपोर्ट और अन्य अनुपालन के आधार पर किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2022-23 के दौरान पीवीटीजी की विकास योजना के तहत झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों को उक्त शर्तों को पूरा नहीं करने के कारण कोई धनराशि जारी नहीं की गयी.’