Jharkhand डिजिटल शिक्षा : झारखंड के गुरुजी अब TAB से बच्चों को पढ़ाएंगे, हेमंत सरकार 28,945 शिक्षकों को मार्च तक उपलब्ध करा देगी टैब

  • एक वर्ष तक TAB का मेंटेनेंस खर्च भी शामिल है, टैब का स्क्रीन 10 इंच है,मेमोरी कार्ड भी उपलब्ध होगा

Jharkhand . राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के 28,945 सरकारी शिक्षकों को मार्च तक टैब(TAB) मिल जायेगा. टैब क्रय के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कंपनी को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. स्कूलों में ‘Digital Education’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘समग्र शिक्षा अभियान’ के तहत TAB दिया जा रहा है.

टैब के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी भी की जायेगी. नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व शिक्षकों को TAB मिल जायेगा. एक टैब के क्रय पर लगभग 14 हजार रुपये खर्च आ रहा है. इसमें एक वर्ष तक TAB का मेंटेनेंस का खर्च भी शामिल है.

टैब का स्क्रीन 10 इंच है. इसके साथ मेमोरी कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी की ओर से संबंधित प्रखंड मुख्यालयों तक टैब पहुंचाया जायेगा. शिक्षक प्रखंड मुख्यालय से टैब ले जायेंगे. शिक्षक के नाम से टैब आवंटित किया जायेगा. टैब को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक की होगी.

पिंक जैकेट...सफेद कुर्ता...हेमंत सोरेन के शपथ का गेटअप आया सामने, शपथ लेने से पहले लिया दिशोम गुरु व मां का आशीर्वाद

Related Articles

close