झारखंड: खूंखार नक्सली को जेल में मिल रही वीआईपी सुविधाएं, अलग पूजा रूम-ब्रांडेड कपड़े, जेल अधीक्षक पर गिरेगी गाज

Jharkhand: Dreaded Naxalite is getting VIP facilities in jail, separate puja room-branded clothes, jail superintendent will be punished

Jail News : प्रदेश के जेलों में कई खतरनाक अपराधियों की खूब खिदमत हो रही है। कई बार इसे लेकर खुलासे होते रहे हैं। अब नया मामला पलामू में सामने आया है। जहां PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान ऐसे कई साक्ष्य मिले, जिससे ये खुलासा हुआ है कि PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को जेल के अंदर खास सुविधाएं दी जाती थी। आपको बता दें कि PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू के मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में कुछ दिन पहले ही शिफ्ट किया गया था।

जिला प्रशासन की छापेमारी में जेल के अंदर से चल रहे गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ है। अब इस मामले में जेल प्रबंधन पर एक्शन की तैयारी है। जांच टीम ने पाया कि दिनेश गोप को कई कमरे उपलब्ध कराए गए थे।

एक कमरे का इस्तेमाल वह पूजा रूम के रूप में करता था और अन्य कमरों को अन्य सुविधाओं के लिए। उसे केंद्रीय कारा के अंदर विशेष तरह की सुविधाएं दी जा रही थी। बता दें कि, दिनेश गोप को कुछ महीने पहले ही पलामू जेल में शिफ्ट किया गया था। PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को जेल के अंदर दी जा रही सुविधाओं को लेकर अधिकारी काफी नाराज दिखे।

सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी करजी ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर दिनेश गोप को रूम उपलब्ध कराया गया था। साथ ही पता लगा कि दिनेश गोप जेल के अंदर इंटरनेशनल ब्रांड के कपड़े पहना करता था।

वहीं, डीसी शशिरंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं की गयी है। दो कैदियों को VVIP ट्रीटमेंट देने की बात सामने आई है। इसको लेकर जेल प्रबंधन से शोकॉज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *