झारखंड डीएसपी सस्पेंड: DSP को रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी, महिला से अनैतिक संबंध मामले में निलंबित, विभागीय जांच भी होगी
Jharkhand DSP suspended: DSP's promiscuity proved costly, suspended in case of immoral relationship with a woman, departmental inquiry will also be done

Jharkhand DSP Suspend । रंगीनमिजाजी डीएसपी को भारी पड़ गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदीप कुमार पर आरोप था, वो दूसरे की पत्नी से रात भर कॉल कर बात किया करते थे। शिकायत के बाद डीएसपी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला उस समय का है जब प्रदीप कुमार एटीएस में पदस्थापित थे. वर्तमान समय में प्रदीप कुमार चतरा के सिमरिया एसडीपीओ के रूप में पदस्थापित थे।
साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलेगी। इससे संबंधित प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गई है। डीएसपी प्रदीप कुमार पर आचरण व कृत्यों से पुलिस की गरिमा व छवि को धूमिल करने का आरोप है। इसी मामले में उनपर कार्रवाई की गई है। पीड़ित युवक ने यह शिकायत उसने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग व पुलिस मुख्यालय से की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी पर आरोप है कि वे औरंगाबाद के एक युवक की पत्नी से रातभर फोन पर बात करते थे और युवक पर अपनी पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाते थे। शिकायत के बाद जांच की गयी, जिसमें ये आरोप सही पाया गया। जांच टीम कार्रवाई की अनुशंसा की, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है। युवक ने आरोप लगाया था कि डीएसपी प्रदीप प्रणव उर्फ प्रदीप कुमार का उसकी पत्नी से संबंध है।
युवक ने आरोप लगाया कि डीएसपी को मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अपशब्द बोलते हैं। डीएसपी की धमकी से वह शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान था। उसने लिखा था कि उसका उसका दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर पहुंच गया है।
डीएसपी ने बताया था कि वे रांची में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में मोटिवेशनल स्पीच देते रहे हैं। जिस लड़की को लेकर उनपर आरोप लगा है, उससे वे मोटिवेशनल स्पीच के दौरान 2021 में केवल पांच मिनट के लिए मिले थे। वे जहां जाते थे, छात्र-छात्राएं उनके साथ फोटो भी लेते थे।