झारखंड : जुआ खेलते स्कूल मैनेजर सहित आठ गिरफ्तार ,भेजे गए जेल

पश्चिमी सिंहभूम: जिला अंतर्गत चक्रधरपुर में पुलिस ने जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि जुआ खेलने वाले आठ लोग शहर के नामचीन लोगों में शुमार हैं. जिन्हें पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है उनमें ललन जायसवाल, निर्भय केजरीवाल, खगेश तांती, कैलाश बोदरा, रवींद्र नाथ दत्ता, संजीत राम, रामकुमार सिंह और मो मुंतजिर अंसारी शामिल हैं. इसमें एक स्कूल के मैनेजर भी हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये है मामला

बता दें कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर चक्रधरपुर के रिटायर्ड कॉलोनी में नामचीन लोगों का जमावड़ा जुआ खेलने में लगा रहता है. इस सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम द्वारा सूचना के आलोक में रिटायर्ड कॉलोनी के उस घर पर छापामारा जहां पर जुए का खेल चल रहा था. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते आठ लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसके अलावे पुलिस ने मौके से एक लाख 15 हजार 750 रुपये जुए की रकम, दो ताश के बंडल और दो चटाई बरामद की है. जानकारी मिली है इसमें से एक जुआ खेलनेवाला चक्रधरपुर के नामचीन स्कूल का मैनेजर भी है. साथ ही कई व्यवसायी भी हैं. इन सबकी गिरफ्तारी से साफ है। कि चक्रधरपुर में जुआ का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. इधर, पुलिस का कहना है कि जुआ खेलने वालों को बक्शा नहीं जायेगा. जहा भी सूचना मिलेगी वहां छापामारी कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रामगढ़ के रण में भाई-भाई : भाभी की विरासत संभालने दो भाई आमने-सामने, पार्टी परेशान, किसे कहें, हां और किसे ना

Related Articles

close