Jharkhand Election: चुनाव आयोग ने दिया BJP को झटका, सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का आदेश, CEO को कहा…
Jharkhand vidhansabha Election: चुनाव के पहले भाजपा को इलेक्शन कमीशन से बड़ा झटका लगा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की शिकायत के बाद भाजपा के सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का आदेश दिया गया है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने बीजेपी का झारखंड पर किए पोस्ट पर आयोग ने यह निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए झारखंड सीईओ को यह निर्देश दिया है, कि इस पोस्ट के मामले में भाजपा को नोटिस जारी करें।
इससे पहले JMM ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर भाजपा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया था। झामुमो ने कहा था कि बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर झारखंड में झामुमो के खिलाफ झूठी भ्रामक और सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली सामग्री प्रसारित की है।
16 नवंबर की देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विज्ञापन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए गए है। इस पोस्ट को नेताओं की छवि खराब करने वाला कंटेंट बताया था, इसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए सीईओ को भेजे गए पत्र में कहा है कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया और बीजेपी के फेसबुक पर किए पोस्ट के संदर्भ में शिकायत की है।
विज्ञापन में वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक आर्थिक भ्रमित करने वाला बताया गया है। आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताते हुए चुनाव आयोग ने तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।