झारखंड चुनाव LIVE : इस मतदान केंद्र में अब तक नहीं पड़े एक भी वोट, उधर नक्सलियों ने भी डराया, झामुमो-आजसू कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

Jharkhand Election LIVE: Not a single vote has been cast in this polling station yet, Naxalites also scared, clash between JMM-AJSU workers

Jharkhand Election: छिटपुट घटनाओं को छोड़कर झारखंड में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। पलामू में जहां एक सीआरपीएफ जवान को गोली लग गयी, तो वहीं गुमला विधानसभा क्षेत्र के चुगलू, पड़की टोली और सकरपुर के ग्रामीणों ने मतदान के दिन ही वोट का बहिष्कार कर दिया। शुरुआत के तीन घंटों में बूथ संख्या 139 पर चुगलु और पड़की टोली के ग्रामीणों ने एक भी मतदान नहीं किया।

दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि उनके क्षेत्र की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं। जिला प्रशासन की नाकामी और सड़क पुल पुलिया के अभाव को मुद्दा बना रहे थे। इससे पहले चुनाव के पूर्व भी उपायुक्त से मिलकर वोट बहिष्कार की बात कही थी।

जब प्रशासन की तरफ कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला तो गांव में वोट बहिष्कार कर दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े हुए हैं।

उधर पश्चिमी सिंहभूम में वोटिंग से पहले नक्सलियों ने मतदान करने से लोगों को रोकने की कोशिश की है। नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिया और उस पर लाल पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की कि वे वोट न करें. वोट का बहिष्कार करें।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने लाल रंग के कपड़े पर सफेद स्याही से लिखा है- सावधान! सावधान!! सावधान!!! वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो. अपना गांव में अपना राज व जनसरकार बनाओ. उसके नीचे अपनी पार्टी का नाम लिख दिया है।

उधर, जुगसलाई विधानसभा सीट सुबह-सुबह आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता भिड़ गए। मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में वोटर परेशान रहे। बर्मामाइंस स्थित मतदान केंद्र केरला पब्लिक स्कूल में आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए।

आजसू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे का आरोप है कि झामुमो कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर बार-बार जा रहे है। झामुमो नेता बादल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नाश्ता-पानी देने गए थे।

सिमडेगा में दो राजनीतिक पार्टियों में विवाद

उधर सिमडेगा में झारखंड पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के बीच वर्चस्व को लेकर झड़प हो गई। चुनाव से ठीक 1 दिन पूर्व दो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता अमित डुंगडुंग के द्वारा झापा कार्यकर्ता बजरंग प्रसाद तरगा निवासी से मारपीट का आरोप है.

ये घटना तरगा के समीप की है, जिसमें एक राजनीतिक पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। बाद में झापा के अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तब तक अमित अपने अन्य साथियों के साथ वहां से भाग चुका था। झापा कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन से पीछा कर जामपानी पुल के समीप उन्हें पकड़ा।

बताया जा रहा है कि इस दौरान कोलेबिरा विधायक विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी और पूर्व मंत्री एनोस एक्का भी जामपानी पुल के समीप पहुंच गए. इस दौरान उनके बीच काफी कहासुनी हुई। दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

close