झारखंड चुनाव अपडेट: CRPF जवान को सर में गोली लगी, चुनाव ड्यूटी में थी तैनाती, एयर लिफ्ट कर रांची लाने की तैयारी
Jharkhand Election Update: CRPF jawan shot in the head, was posted on election duty, preparations to bring him to Ranchi by air lift
Jharkhand Election: झारखंड में पहले चरण का मतदान जारी है। वोटिंग के बीच एक खबर झारखंड के पलामू से आयी है। जहां चुनाव ड्यूटी में तैनात एक जवान को गोली लगी है। गंभीर स्थिति में उन्हें एयर लिफ्ट कर रांची भेजा गया है। जवान का नाम संतोष कुमार यादव है। संतोष यादव की ड्यूटी लातेहार में लगी थी। जानकारी के मुताबिक ये हादसा एक्सीडेंटल फायरिंग से हुई है। जवान के सर में गोली लगी है।
जानकारी के मुताबिक जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है।
CRPF जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे। पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई। जख्मी जवान संतोष कुमार यादव बिहार के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल जाना। जवान को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी। एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई। जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है।