झारखंड नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिवगंत प्रेम महतो के परिवार से की मुलाकात

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज दिवगंत प्रेम महतो के परिवार से मुलाकात कर परिवारवालों को ढांढस बंधाया.
विगत दिनों में बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर हुए लाठीचार्ज के दौरान नावाडीह प्रखंड के धावाटांड़ गांव निवासी प्रेम कुमार महतो जी की दुखद मृत्यु हो गई थी।
आज उनके आवास पर जाकर शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और घटना की विस्तृत जानकारी ली।… pic.twitter.com/AKkDW12EhV
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 10, 2025
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा विगत दिनों में बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर हुए लाठीचार्ज के दौरान नावाडीह प्रखंड के धावाटांड़ गांव निवासी प्रेम कुमार महतो की दुखद मृत्यु हो गई थी.
आज उनके आवास पर जाकर शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और घटना की विस्तृत जानकारी ली.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले बीएसएल के बाहर विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था.
उस दौरान ही पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर राज्यभर में आक्रोश का माहौल है.