झारखंड में बिजली महंगी: लोगों को लग सकता है महंगी बिजली का झटका, जानिये कितनी महंगी हो सकती है बिजली
रांची। झारखंड में महंगी बिजली का लोगों को झटका लगने वाला है। घरेलू बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। 2.85 रुपए प्रति यूनिट अधिक बिजली दर का भुगतान करना पड़ सकता है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) महंगी बिजली का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। विद्युत नियामक आयोग को जेबीवीएनएल के प्रस्ताव पर अगर मुहर लग जाती है, तो महंगाई के बीच झारखंडवासियों को बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि जेबीवीएनएल ने बीते फरवरी महीने में ही बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी।
जानकारी के मुताबिक 2024-25 के लिए बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव जो नियामक आयोग को भेजा है, उसके मुताबिक सहमति मिलने पर 6.65 रुपए की जगह 9.50 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे। घरेलू (ग्रामीण) : 6.30 : 75 : 8.25 : 75/किवा/माह फिस्ड चार्ज (अर्बन) : 6.65 : 100 : 9.50 : 100 /किवा/माह घरेलू (एचटी) : 6.25/केवीएच 150/केवीए : 9.50/केवीएच : 100 /किवा/माह कॉमर्शियल (ग्रामीण) : 6.10 : 120/किलोवाट : 10 : 200 /किवा/माह कॉमर्शियल (अर्बन) : 6.65 : 200/ किलोवाट : 10.50 : 450 /किवा/माह सिंचाई : 5.30 : 50/एचपी/माह : 08 : 50/एचपी/माह एलटीआईएस : 6.05/केवीएएच : 150/केवीए : 09/केवीए : 300/केवीए/माह एचटीआईएस : 5.85 / केवीएएच : 400/केवीए : 6.30/केवीए : 450/केवीए/माह जेबीवीएनएल फिर से लोड आधारित फिक्स्ड चार्ज करने का प्रस्ताव दिया है। यदि किसी उपभोक्ता के घर में 4 किलोवाट का लोड है तो वर्तमान में उसे केवल 100 रुपए प्रति माह देना पड़ता है पर टैरिफ प्रस्ताव लागू हो जाता है तो 100 रुपए प्रति किलो वाट प्रति माह यानी लगभग 400 रुपए प्रति माह अतिरिक्त केवल फिक्स्ड चार्ज के रूप में देना पड़ेगा। हालांकि प्रस्ताव को सरकार स्वीकार करेगी या नहीं, ये अभी देखना होगा।