JHARKHAND : बड़ाजामदा मुख्य बाजार में लगी भीषण आग,20 दुकानें जलकर खाक

चाईबासा । पश्चिम सिंहभूम जिले के बड़जामदा में गुरुवार को मुख्य बाजार में भीषण आग लग गई। इस घटना में तकरीबन 20 दुकान जल कर खाक हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस घटना से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है।

ग्रामीण के अनुसार सुबह 7:00 बजे लोगों ने देखा की बाजार में आग जल रही है। पहले तो लोगों को लगा की यह कचरो में लगाई हुई आग है। लेकिन जब आग इतनी ऊंची उठने लगी तो वहां भगदड़ मच गई। आसपास के लोग घर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आगे इतना बिकराल रूप ले चुकी थी की बुझने के वजाय और बढ़ती जा रही थी।

सूचना मिलते ही नोवामुंडी टाटा स्टील और उड़ीसा के बड़बिल से दंगल की टीम घटना स्थल पहुंची। इसके बाद काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दुकानदार ने अनुमान लगाते यह बताया की बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। घटना की सूचना पर किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुजूर, इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार एक्का, नवामुंडी अनुज बांदो, सीओ सुनील चंद्र, ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो घटना स्थल पर पहुंचे।

आग लगने से जले हुए दुकानों में किराए की दुकान, कपड़े की दुकान , इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, बर्तन मोबाइल चप्पल आदि दुकानें शामिल है। जिला परिषद सदस्य देवकी कुमार ने कहा की वे इस घटना में दुकानदारों के साथ हैं और उन्हें सरकारी मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story