झारखंड स्थापना दिवस: CM ने मोरहाबादी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

रांची: राज्य स्थापना दिवस को लेकर रांची का मोरहाबादी मैदान सज-धज कर तैयार हो चुका है. मुख्य कार्यक्रम राजधानी के मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के द्वारा कई सौगात दिए जाएंगे।

यहां देखें Video 👇

इधर, बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार की दोपहर मोरहाबादी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल पर बने मंच और स्टॉल के साथ-साथ यहां आने वाले आगंतुकों के लिए की गई तैयारी की जानकारी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ली और कई सुझाव दिए. इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के अलावे मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मनीष रंजन सहित कई विभागों के सचिव और अधिकारी मौजूद थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story