झारखंड: चार अफसरों को नोटिस, लापरवाही और राजस्व हानि मामले में बड़ा एक्शन, अफसरों को तीन दिन का मिला अल्टीमेटम

Jharkhand: Notice to four officers, major action in negligence and revenue loss case, officers get three days ultimatum

Jharkhand News : लापरवाही मामले में चार अफसरों को नोटिस जारी किया गया है। सभी अफसरों को तीन दिन के भीतर जवाब देना होगा। पूरा मामला राजस्व हानि और विद्युलत उत्पादन में लापरवाही से जुडा है। जिसे लेकर जीएम मा.स.प्रशा अमर नायक ने सभी को नोटिस जारी किया है।

 

दरअसल झारखंड में ऊर्जा उत्पादन को लेकर बड़ी लापहरवाही सामने आई थी। सिकिदिरी का ट्रैस रैक टूटने से बिजली उत्पादन पूरी तरह से शून्य पर पहुंच गया हैं। ये घटना 6 मार्च को ही घटी थी, लेकिन 45 दिन गुजर जाने के बाद भी किसी तरह कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

 

 

प्रशासनिक प्रतिवेदन में भी ये बातें सामने आयी कि स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के पावर हाउस नंबर 1 के पैन स्टाक की ट्रेस रैक टूटने से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। लेकिन 45 दिन बाद भी उत्पादन का शुरू नहीं होना, गंभीर लापरवाही की तरफ इशारा कर रहा है।

 

 

लिहाजा, इस मामले में ऊर्जा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। जिन अफसरों को नोटिस जारी किया गया है, उसमें महाप्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता सहित चार अफसर शामिल हैं। नोटिस में ये कहा गया है कि सरकार को इस लापरवाही से राजस्व का नुकसान हो रहा है।

Related Articles