झारखंड को मिला 26000 करोड़ निवेश का प्रस्ताव, हजारों लोगों को मिल जाएगा रोजगार!
बीते कल यानी 5 फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोलकत्ता पहुंचे. कोलकत्ता में आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में शामिल हुए.
इस सम्मेलन में झारखंड सरकार को 26,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इसमें से करीब 50 प्रतिशत इस्पात क्षेत्र से संबंधित हैं. झारखंड सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा, ‘झारखंड सरकार को बीजीबीएस के तहत आयोजित ‘एडवांटेज झारखंड’ कार्यक्रम के दौरान 26,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले. इससे झारखंड में 15,000 नौकरियां सृजित होने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि जो भी प्रस्ताव मिले हैं, उसमें से 50 फीसदी प्रस्ताव स्टील सेक्टर से जुड़े हैं.
इस मामले में झारखंड सरकार के अधिकारियों ने कहा कि अगर ये दोनों परियोजनाएं झारखंड में शुरू हो जातीं हैं, तो इससे कम से कम 3,500 नौकरियों का सृजन होगा. इतना ही नहीं, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1,100 करोड़ रुपए की लागत से कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की है. इस कंपनी का प्लांट लग जाए, तो 1,500 लोगों को नौकरी मिल सकती है.