Jharkhand Government Job: यूनिवर्सिटी में होगी इन पदों पर भर्तियां, JPSC ने जारी की वैकेंसी, 3 से ऑनलाइन आवेदन, देखिये विस्तृत जानकारी

रांची। प्रदेश के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में गैर शिक्षण पदों के लिए वैकेंसी जारी हुई है। JPSC ने इस संदर्भ में विस्तृत विज्ञापन के साथ-साथ गाइडलाइन जारी कर दी है। 3 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन पदों पर भर्तियां होनी है। उनमें कुलसचिव के छह, वित्त पदाधिकारी के सात, परीक्षा नियंत्रक के तीन तथा सहायक कुलसचिव के सात पद शामिल हैं।

जेपीएससी की तरफ से जारी विस्तृत विज्ञापन के मुताबिक कुलसचिव के रांची विश्वविद्यालय में (1), सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में (1), नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में (1), जमशेदपुर वीमेंस कालेज (1), विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (1) और विनोबा भावे विश्वविद्यालय (1) पद हैं।

वहीं सहायक कुलसचिव के रांची विश्वविद्यालय (अनारक्षित-1, एसटी-1), सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (अनारक्षित-1, एसटी-1), कोल्हान विश्वविद्यालय (अनारक्षित-1, एसटी-1) और नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एसटी-1)।

वित्त पदाधिकारी के रांची यूनिवर्सिटी में (1), सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में (1), नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में (1), जमशेदपुर वीमेंस कालेज में (1), विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में (1), विनोबा भावे विश्वविद्यालय में (1) और कोल्हान विश्वविद्यालय में (1) पद हैं।

उसी तरह से परीक्षा नियंत्रक के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में (01), नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में (1) और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में (1) पद हैं।

इन पदों पर नियुक्त चार वर्षों के लिए होगी तथा सिंडिकेट के अनुमोदन के बाद चार वर्ष कार्यकाल बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, सेवानिवृत्त की आयु 60 वर्ष होगी। नियुक्ति में 55 साल से कम आयु के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story