झारखंड: कई हेडमास्टरों पर लटकी तलवार, आठवीं-नौंवी के रिजल्ट में लापरवाही पर एक्शन में जैक, सभी डीईओ को निर्देश, अब 18 अप्रैल तक …

Jharkhand: Sword hanging over many headmasters, JAC in action over negligence in class 8th-9th results, instructions to all DEOs, now till 18th April...

रांची। स्कूलों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है। जैक की तरफ से आयोजित कक्षा आठवीं और नौवीं की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं के अंकों को पोर्टल पर अपलोड करने में प्रदेश के 3,213 स्कूलों की लापरवाही सामने आई है। बार-बार समय सीमा बढ़ाने के बावजूद इन स्कूलों ने जैक के पोर्टल पर प्राप्तांक अपलोड नहीं किए हैं, जिससे परीक्षाफल जारी करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

 

जैक ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है और अंतिम तिथि 18 अप्रैल निर्धारित की है। जानकारी के मुताबिक इससे पर्व के अंतिम तिथि तक राज्य के 3,213 स्कूलों ने छात्र-छात्राओं के प्राप्तांक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए थे।

 

इसे लेकर जैक ने तीखी नाराजगी जतायी है और डीईओ को निर्देशित किया है कि वो प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब करे। जैक सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, स्कूलों को 30 मार्च तक पोर्टल पर मूल्यांकन के अंक अपलोड करने थे।

 

कुछ स्कूलों की मांग पर समय सीमा को 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में स्कूलों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया। अब परिषद ने अंतिम तिथि 18 अप्रैल तय की है, जिसके बाद पोर्टल स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा और कोई भी नया डाटा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

छात्रों को हो सकता है नुकसान

जैक ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय के भीतर डाटा अपलोड नहीं किया गया, तो इसका सीधा असर छात्रों के परीक्षाफल पर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं को होने वाले नुकसान के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पूर्णतः जिम्मेदार होंगे।

 

विभिन्न स्तरों पर लापरवाही के आंकड़े

• 466 स्कूलों ने कक्षा आठवीं के अंक अब तक अपलोड नहीं किए।

• 2,691 स्कूलों ने मूल्यांकन का डाटा जैक को नहीं सौंपा।

• 23 स्कूलों ने कक्षा नौ के आंतरिक मूल्यांकन का डाटा नहीं अपलोड किया।

• 33 स्कूलों ने कक्षा नौ के मुख्य अंकों को जैक पोर्टल पर दर्ज नहीं किया।

परिणाम जारी करने में बाधा

आठवीं और नौवीं की परीक्षा जैक के अंतर्गत संबंधित स्कूलों में ही आयोजित होती है। प्रश्नपत्र जैक द्वारा तैयार किए जाते हैं और मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होता है। लेकिन प्राप्तांक जैक पोर्टल पर अपलोड किए जाने के बाद ही परिणाम जारी किए जाते हैं। डाटा अपलोड में देरी के चलते JACK अभी तक परिणाम घोषित नहीं कर सका है। जैक ने इस पूरे मामले की जानकारी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भी भेज दी है।

Related Articles