झारखण्ड ; हजारीबाग SDO अशोक कुमार का हुआ ट्रांसफर…पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप
![झारखण्ड ; हजारीबाग SDO अशोक कुमार का हुआ ट्रांसफर…पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप झारखण्ड ; हजारीबाग SDO अशोक कुमार का हुआ ट्रांसफर…पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2024/12/loop.jpg)
झारखण्ड : हजारीबाग के एसडीओ अशोक कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें अब प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान देने का आदेश दे दिया गया है.
बता दें कि राज्यपाल के आदेश के बाद सोमवार को झारखंड सरकार कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राज्य भाषा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी किया गया है.
गौरतलब है कि सदर एसडीओ अशोक कुमार पर पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर और हत्या करने का आरोप लगा है.
रांची में इलाज के दौरान ही उनकी पत्नी अनीता देवी की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने घंटों शव को लिए लोहसिंघना थाना में विरोध – प्रदर्शन किया था.
जिसके अनीता के भाई राजू कुमार गुप्ता ने मामले को लेकर लोहसिंघना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने मामले में एसडीओ अशोक कुमार उनके छोटे भाई शिवनंदन साव उनकी पत्नी रिंकू देवी ,पिता दुर्योधन साव और माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था.
वहीं अब तक सदर एसडीओ अशोक कुमार पुलिस की पकड़ से दूर है और उनके सरकारी आवास पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.