झारखंड : हेमंत सोरेन ने जारी की मंइयां सम्मान योजना की राशि…कहा- जो कहा सो किया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56 लाख 61 हजार महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,415.44 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर किए।सीएम सोरेन ने नामकुम में एक समारोह के दौरान यह रकम ट्रांसफर किए।
हालांकि, इसे पिछले साल 28 दिसंबर को ही ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह में मंइयां सम्मान योजना की खूबियां गिनवाई वहीं इशारों इशारों में विपक्ष पर खूब निशाना भी साधा है.
सीएम ने कहा, “हम नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। दशकों तक शोषण झेलने वाला राज्य नई उड़ान के लिए तैयार है।” महिला और पुरुष एक हल के दो बैल होते हैं. जब तक दोनों साथ नहीं चलेंगे, तब तक खेती नहीं होगी. इसलिए देश और राज्य के विकास की कल्पना महिलाओं को ध्यान में रखे बगैर नहीं की जा सकती है. हमने जो कदम उठाया है, आने वाले समय में देश के अन्य राज्य भी उसका अनुसरण करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए योजनाएं बहुत बनीं, लेकिन महिलाओं का विकास नहीं हुआ. झारखंड की महिलाओं में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की क्षमता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि अब आप अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने हिसाब से आगे बढ़ेंगीं. हमारी सरकार कई तरीके से गरीबों की मदद करती है. सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उपाय ढूंढ़ती है, लेकिन स्वतंत्र रूप से आप अपने घर-परिवार, बाल-बच्चे, खेती-बाड़ी रोजगार के लिए कोई सपना नहीं देख पाते थे. आज हमने एक ऐसी व्यवस्था आपको दी है, जिसके माध्यम से आप सपने भी देखेंगे और उन सपनों को पूरा करने की क्षमता भी आपके हाथों में होगी.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के कई गैर-सरकारी संगठन महिला सशक्तिकरण पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. जब हमने 1,000 रुपए महिलाओं के अकाउंट में देने की घोषणा की, तो विपक्षी दलों ने हमारा मजाक उड़ाया. हने 2,500 रुपए करने का वादा किया, तो उसका भी मजाक उड़ाया. बाद में उन्होंने 2,100 रुपए देने का झूठा वादा करना शुरू किया. हम पर सवाल खड़े किए कि इतने पैसे कहां से आएंगे. विपक्ष के नेताओं ने हमसे पूछा कि इतने रुपए कहां से लाओगे. हमने भी उनसे पूछा कि आप ऐसी घोषणा कर रहे हैं, आप कहां से पैसे लाओगे. उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद सोचेंगे कि देना है कि नहीं देना है. हमने वादा किया था, हमने अपना वादा पूरा किया.
नामकुम में कार्यक्रम के बाद सीएम ने ट्वीट कर लिखा- जो कहा सो किया आज का ऐतिहासिक क्षण झारखण्ड की लाखों मंईयां के मान, सम्मान और स्वाभिमान को समर्पित…. जय मंईयां! जय जोहार! जय झारखण्ड!
वहीं कल्पना सोरेन ने भी ट्वीट कर लिखा- हर मंईयां को मिला सम्मान बहनों से किया वादा हुआ पूरा झारखण्ड की हर बहन को मिलनी शुरू हुई ₹2500 की सम्मान राशि। सभी बहनों को शुभकामनाएँ और बहनों को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी का आभार।