Jharkhand : हाई कोर्ट के अधिवक्ता का निधन
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2024/11/images-48-1-6.jpeg)
रांची : सड़क दुर्घटना के बाद रिम्स भर्ती रातू थाना क्षेत्र के कमड़े निवासी अंकित तिवारी का शुक्रवार को निधन हो गया. 32 वर्षीय अंकित कुमार तिवारी झारखंड हाइकोर्ट में वकालत कर रहे थे. 8 नवंबर को वे हाइकोर्ट से रातू के कमड़े स्थित अपने आवास वापस लौट रहे थे. इस दौरान नयासराय के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये थे. घायल अवस्था में उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां इलाज के में क्रम में शुक्रवार को उनका निधन हो गया. उनके असमय निधन पर हाइकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
धीरज कुमार ने कहा है कि अंकित तिवारी बहुत ही सुलझे प्रगतिशील अधिवक्ता के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे. इनका असमय चले जाना अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव नहीं है.