दुर्गापूजा में झारखंड का कैसा रहेगा मौसम ? इन राज्यों में तो जोरदार बारिश के आसार, पढ़िये IMD का अलर्ट

रांची/नयी दिल्ली। मानसून की विदाई शुरू हो गया है। कई राज्यों से मानसून विदा ले चुका है। झारखंड में भी बारिश के आसार हाल फिलहाल में दिख नहीं रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अचानक से अगर सिस्टम डेवलप नहीं हुआ, तो दुर्गापूजा की सपत्मी पूजा तक तो फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। हालांकि देश के कई हिस्सों में बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले 2-3 दिनों तक लगातार बनी रहेगी। 2-3 दिन के बाद साउथ वेस्ट मानसून के लौटने पर रांची में अच्छी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सात अक्टूबर तक के लिए कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा। हर दिन की तरह धूप में गर्मी होगी। एक दो दिन हल्के दर्जे की बारिश स्थानीय मौसम परिवर्तन की वजह से हो सकती है।

देश का कैसा रहेगा मौसम

3 अक्टूबर को इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert)

मौसम विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना जाहिर की गई है.

4 अक्टूबर को भी होगी बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 4 अक्टूबर को बिहार, मध्य प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, नगालैंड और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है.

5 अक्टूबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है.

MBBS की फर्जी डिग्री के साथ 2 गिरफ्तार... झारखंड मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराते पकड़ाया, 10 लाख में खरीदी थी डिग्री

6 अक्टूबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है.

Related Articles

close