झारखंड: मैंने सिर्फ 2 डाक्टरों से ही रंगदारी मांगी है… 25 से नहीं… गैंगस्टर प्रिंस खान ने ऑडियो जारी कर कहा, डाक्टर अपना काम करें…
Jharkhand: I have demanded extortion from only 2 doctors... not from 25... Gangster Prince Khan released the audio and said, doctors should do their work...
Gangstar Prince Khan: झारखंड के डाक्टर सहमे हुए हैं। धमकी से परेशान डाक्टरों ने मुख्यमंत्री भी गुहार लगायी थी। दावा था कि गैंगस्टर प्रिंस खान की तरफ से उन्हें धमकी दी जा रही है, उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं। लेकिन अब कथित रुप से खुद प्रिंस खान ने आडियो जारी कर दावों को पलट दिया है। गैंगस्टर ने कहा कि उसने सिर्फ 2 डाक्टरों से ही रंगदारी मांगी है।
प्रिंस खान ने कथित तौर पर ऑडियो में दावा किया है कि उसके नाम पर जो 25 डाक्टरों से रंगदारी मांगे जाने की बात कही जा रही है, वो गलत है, उसने सिर्फ दो डाक्टरों से पैसे मांगें हैं, क्योंकि दोनों डाक्टरों का मामला जमीन से जुड़ा है। बाकी डाक्टरों से उसके नाम से किसी और ने पैसे मांगे है। उसने कहा कि डाक्टरों को डरने की जरूरत नहीं है।
आडियो में प्रिंस खान ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला है कि मेरे द्वारा 25 डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई है। मैंने दो डॉक्टरों से रंगदारी की मांग की है। वह भी जमीन के मामले में। मैंने अपनी चिट्ठी में पहले भी लिखा है कि मुझे किस-किस धंधे से मतलब है। 25 डॉक्टर से किसी दूसरे द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है।
कथि प्रिंस खान के ऑडियो में सर्वमंगला नर्सिंग होम का नाम लिया है। उसने कहा है कि जमीन के मैटर में मैंने सर्वमंगला नर्सिंग होम से पैसे मांगे हैं। इसके अलावा एक अन्य डॉक्टर से पैसे की मांग की गई है। वह भी जमीन का ही मैटर है। डॉक्टर अपना काम खुलकर करें। डरने की जरूरत नहीं है। मेरे नंबर और मेरे वॉइस से ही मेरा कारोबार चलता है। मेरे वॉइस को हर कोई पहचानता है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की धनबाद शाखा ने धमकी से डरकर मुख्यमंत्री से गुहार लगायी थी। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया था। सीएम ने इस पर यथोचित प्रभावी कदम उठाने का भरोसा दिया था। अब प्रिंस खान का ऑडियो सामने आया है।