झारखंड IAS ब्रेकिंग: दो जिलों से डीसी समेत इन IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, प्रमोशन के साथ ही अफसरों को…

Jharkhand IAS Breaking: These IAS officers including DC from two districts got promotion, along with promotion the officers...

Jharkhand IAS Promotion: हेमंत सरकार ने नये साल के पहले कई जिलों के डीसी सहित IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। जिन अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, वो सभी 2012 बैच के IAS अफसर हैं। सरायकेला खरसांवा के डीसी रविशंकर शुक्ला,जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय सहित कई अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है। हालांकि प्रमोशन के साथ ही उन्हें यथास्थान पर बनाये रखा गया है। किसी भी पदोन्नत आईएएस अफसरों का ट्रांसफर नहीं किया गया है।

यहां देखें लिस्ट 👇 👇 👇 👇

जिन अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, उसमें दो जिलों के डीसी के अलावे विशेष सचिव पेयजल नेहा अरोड़ा, नगर आयुक्त रांची संदीव सिंह, श्रमायुक्ति संजीव कुमार बेसरा, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, JPSC के सचिव अजय कुमार सिंह, उपर सचिव उद्योग विभाग मनमोहन प्रसाद, रविरंजन कुमार विक्रम अपर सचिव कृषि, अपर सचिव वित्त शशि भूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा अपर सचिव गृह, कारा व आपदा विभाग व मनोहत मरांडी अफर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रमोशन दिया गया है।

IAS Puja Singhal: क्या मिल जायेगी निलंबित आईएएस को जमानत ? आज होनी है अहम सुनवाई, जानिये पूजा सिंघल ने सुनवाई में...

Related Articles

close