Jharkhand IAS News: IAS पूजा सिंघल को लेकर आयी बड़ी खबर, हाईकोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत
Ias Puja Singhal: IAS अधिकारी पूजा सिंघल को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand Highcourt) से बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ दायर जनहित याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसमें CBI और ED जांच की मांग खूंटी मनरेगा घोटाला को लेकर की गई थी।
अरुण कुमार दुबे ने इस संबंध में जनहित याचिका दायर की थी। अरुण कुमार दुबे हाईकोर्ट में बाद में उनके अधिवक्ता राजीव कुमार इस केस से अलग कर दिया था। PIL संख्या 4632/2019 इस सम्बन्ध में दाखिल की गई थी।
इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के बेंच में हुई, अधिवक्ता पीयूष चित्रेश राज्य के ओर से बहस की। बताया गया है कि हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दायर उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें खूंटी मनरेगा घोटाला की CBI और ED जांच की मांग की गई थी।