झारखंड: ससुराल प्रेम कर्मचारी को पड़ा महंगा, मां को कैद कर सास-ससुर संग पुण्य कमाने महाकुंभ गये कर्मचारी को नोटिस जारी

Jharkhand: In-laws love proved costly for employee, notice issued to employee who imprisoned mother and went to Mahakumbh with in-laws to earn virtue

Jharkhand News: कर्मचारी को ससुराल प्रेम महंगा पड़ गया। विभाग ने कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आरोप है कि अपने माता-पिता को मकान में बंद कर कर्मचारी ससुराल के लोगों को लेकर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने गया था।



 

मामला रामगढ़ जिले का है, जहां वृद्ध मां को घर में बंद कर सास-ससुर और पत्नी संग कुंभ नहाने गए सीसीएल कर्मी (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) अखिलेश कुमार प्रयागराज गया था। वृद्ध मां के साथ इसे क्रूरता मानते हुए एसडीओ अनुराग तिवारी ने भरण पोषण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया है।

 

नोटिस में एसडीओ ने सीसीएल कर्मी को 27 फरवरी को उनके न्यायालय में प्रस्तुत होने का भी आदेश दिया है। एसडीओ ने सीसीएल कर्मी को लिखित रूप से कारण बताने को कहा है और कहा कि क्यों ना आपके विरुद्ध भरण पोषण अधिनियम 2007 के अंतर्गत कार्यवाही प्रारंभ की जाए।

 

दो दिनों तक भूखी रही मां 

आपको बता दें कि घर में दो दिनों से बंद महिला खाने के लिए तड़प रही थी। उनके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी जुटे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ कर महिला को बाहर निकाला और भोजना-पानी उपलब्ध कराया। दरअसल, रामगढ़ के अरगड़ा में रहने वाले सीसीएल कर्मी अपनी 65 साल की वृद्ध मां संजू देवी को घर में बंद कर सास-ससुर, पत्नी और बच्चों कुंभ स्नान चले गए।

 

पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर निकाला गया 

स्थानीय लोगों ने बताया कि संजू देवी ने दो दिन तो किसी तरह से काट लिया,लेकिन तीसरे दिन भूख के कारण उनका धैर्य जवाब दे गया। वृद्धा के अंदर से रोने, बिखलने और चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे। लेकिन घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था।

पड़ोसियों ने वृद्धा की बेटी और एक अन्य रिश्तेदार को सूचना दी। जिसके बाद वो सभी वृद्धा को बाहर निकालने की गुहार लगाने के लिए रामगढ़ थाना पहुंचे। इसके बाद पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ का संजू देवी को बाहर निकाला गया। घर से बाहर निकलने के बाद भूख से बिलख रही संजू देवी को लोगों ने खाना खिलाया और पानी पिलाया।

Related Articles