झारखंड IPS ट्रांसफर ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने इन आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारी बदली, इन अफसरों को मिली पोस्टिंग, देखिये लिस्ट
Jharkhand IPS Transfer Breaking: State government changed the responsibilities of these IPS officers, these officers got posting, see the list

Jharkhand IPS Transfer News: देर शाम राज्य सरकार ने कई IPS अफसरों के तबादले किये हैं। अनिल पालटा को होमगार्ड व अग्निशमन सेवाएं से हटाकर रेलवे का डीजी बनाया गया है। वहीं एमएस भाटिया को होमगार्ड डीजी बनाया गया है।
यहां देखें लिस्ट 👇 👇 👇
पंकज संबोज जहां पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी होंगे, तो वहीं 2021 बैच के शुभम कुमार खंडेलवाल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया बनाया गया है। 2021 बैच से ही गौरव गोस्वामी को पतरातू एसडीओपी, 2022 बैच के वेदांत शंकर को किस्को एसडीओपी और उसी बैच के शिवम प्रकाश को चक्रधरपुर का एसडीओपी बनाया गया है।