झारखंड: फर्जी तरीके से तैयार हो रहा है नियुक्ति पत्र, AICTE के पत्र से खुली पोल…
रांची । फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर तकनीकी संस्थानों में नौकरी लेने की शिकायतें आ रही है। नियुक्ति पत्र एआइसीटीई और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहचान के आधार पर तैयार किया गया है। एआइसीटीई ने ऐसे नियुक्ति पत्र को फर्जी बताते हुए संस्थानों व लोगों को चेताया है।
एआइसीटीई ने यह भी कहा है कि धोखाधड़ी करनेवाले व्यक्ति, संस्था के किसी भी मामले की जानकारी तुरंत एआइसीटीई या साइबर क्राइम सेल को दें. विवि व संस्थान इस बाबत अधिसूचना जारी कर नोटिस बोर्ड पर भी लगायें।
उप निदेशक ने सभी संस्थानों से कहा है कि वे केवल डोमेन (@aicte-india.org) या (@gov.in) से प्राप्त पत्र का जवाब दें व किसी प्रकार का डेटा प्रदान करें।
एआइसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों के एआइसीटीई और शिक्षा मंत्रालय की पहचान का उपयोग कर फर्जी नौकरी नियुक्ति पत्र सामने आये हैं। किसी भी पत्र व्यवहार के लिए केवल अपने स्वयं के डोमेन (aicte-india.org) का उपयोग करता है।
जालसाज नियुक्ति पत्र वैध दिखने के लिए एआइसीटीई फर्जी ई-मेल एड्रेस और जाली दस्तावेजों का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले एआइसीटीई और शिक्षा मंत्रालय की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं. यह पत्र एआइसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के नाम पर तैयार किये गये हैं।