झारखंड: “ये राजपूत है ना, इसलिए हमसे नफरत करता है…लगता है भोमेटिंग कर देगा….” सीपी सिंह ने शिखंडी का दिया उदाहरण तो..इरफान बोले….

Jharkhand: "He is a Rajput, that's why he hates us...looks like he will do bhoomat to us...." When CP Singh gave the example of Shikhandi...Irfan said...

रांची। इरफान अंसारी और सीपी सिंह के बीच एक बार फिर तनातनी शुरू हो गयी है। सीपी सिंह के बयान से खफा इरफान अंसारी ने कहा है कि, वो राजपूत हैं, इसलिए मुस्लिमों से नफरत करते हैं। इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को चेतावनी भी दे दी है कि अगर उन्होंने लॉ एंड आर्डर को बिगाड़ने की कोशिश की, तो अच्छा नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने सीपी सिंह को जयचंद का वंशज भी कह डाला।

 

पुलिस चाहे तो कोई अनैतिक काम नहीं हो सकता 

दरअसल सीपी ने रांची पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर पुलिस चाह ले तो कुछ भी अनैतिक काम नहीं हो सकता, लेकिन पुलिस खुद अनैतिक कामों में व्यस्त रहती है। सीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जिस तरह सूरज और चांद यूनिवर्सल ट्रुथ है, ठीक उसी तरह यह भी सच्चाई है कि अगर पुलिस चाहे तो वेश्यावृति नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यह पुलिस वाले सिर्फ वही पुरुषार्थी बनते हैं जहां के लोग प्रतिरोध नहीं करते हैं।

सीपी सिंह कर दी शिखंडी से तुलना 

सीपी सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने देखा है कि कैसे कर्बला चौक पर एक सिटी एसपी की पिटाई और उनका गाड़ी जला दिया गया था। कैसे कोरोना काल में हिंदपीढ़ी में एक डीएसपी की पिटाई हुई थी और कैसे मेन रोड में दारोगा की पिटाई हुई थी। यह पुलिस के लोग तब उन जगहों पर शिखंडी बन जाते हैं।

विधायक ने कहा कि इनका पुरुषार्थ सिर्फ रातू रोड, हरमू और किशोरगंज में दिखता है. सीपी सिंह ने कहा कि ईद के बाजार के नाम पर मेन रोड को जाम कर देने पर इन पुलिसवालों का पुरुषार्थ कहां चला जाता है? सीपी सिंह यहां तक बोल गए कि लानत है कि पशुओं की तस्करी और उसे बांग्लादेश भेजने में थाना पैसे वसूलते हैं।

 

ये राजपूत है इसलिए जलता है – इरफान 

इरफान अंसारी ने कहा कि बता दीजिये सीपी सिंह को, इरफान अंसारी अभी मंत्री है। लॉ एंड आर्डर अगर तोड़ियेगा तो अच्छा नहीं होगा। हम अल्पसंख्यक हो सकते हैं। आपकी नजर की किरकिरी हो सकते हैं, हम निचला तबका के हो सकते हैं, लेकिन हमारा भी एक सम्मान है। ये राजपूत हैं, इसलिए जलते हैं। ये जयचंद का वंशज है। वहीं के लोग भेजे हैं इसको, इरफान अंसारी अल्पसंख्यक मंत्री बना है। राहुल गांधी और हेमंत सोरेन ने मंत्री बनाया है। हमसे एक साल के बाद पूछियेगा, कि हमने क्या किया। लग रहा है भोमेटिंग कर देगा, अरे क्यों भाई। भोमेटिंग कर दोगे तो खिला भी दूंगा। दूसरे मंत्री के पीछे नहीं लगते, मैं मुस्लिम हूं तो मेरे पीछे लग जाओगे क्या?

Related Articles