झारखंड : रांची समेत कई जिलों इस दिन होगी बारिश!

झारखंड के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके वजह से दोपहर को गर्मी का एहसास हो रहा है तो शाम होते ही ठंड का एहसास.

लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण मार्च महीने की गर्मी फरवरी में ही लोगों को सता रही है. हालांकि बीते 24 घंटे में राजधानी रांची में पारा 5 डिग्री गिरकर 10.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया. यह सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है. जिससे रांचवासियों को ठंड का एहसास फिर से हो रहा है.

वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही ठंडी हवाओं की वजह से रांची सहित राज्य के कई इलाकों में ठंड का असर दिखने लगा है.

इसके अलावे मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19,20 और 21 फरवरी को रांची समेत कई जिलों में बादल छाए रह सकते है. साथ ही, गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.

अगले दो दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. उसके बाद अगल तीन दिनों में इसमें धीरे धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

Related Articles