झारखण्ड : JAC बोर्ड मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच इस दिन से होगी शुरू…जानिए कब तक आएगा रिजल्ट
Jharkhand: Checking of JAC Board matriculation and intermediate exam copies will start from this day... Know when the result will come

जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य होली के बाद शुरू होगा. जैक बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है
बता दें कि राज्यभर में लगभग 60 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. उत्तरपुस्तिका का उठाव होली के बाद शुरू होगा. कॉपियों का मूल्यांकन 20 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है. वहीं मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट 15 जून तक जारी कर दिए जा सकते है.
11 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी. तीन मार्च तक परीक्षा आयोजित की गयी थी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर हुई.
दो पालियों में हुई थी परीक्षा
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में हुईं. पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई. दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी.