झारखंड : JBVNL ने सहायता शिविर का किया आयोजन…एक महीने में मिलीं 17 हजार से अधिक शिकायतें
झारखंड की बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों को दूर करने के JBVNL यानी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में बिजली उफभोक्ताओं की कई परेशानियां सुनी गई. उपभोक्ताओं को बिजली बिल से संबंधित परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए विभाग की ओर से सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
बता दें इस सहायता शिविर में मोबाइन नंबर पंजीकृत, स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी, अधिक बिजली बिल पहुंचने से संबंधित परेशानी, बिजली बिल नही पहुंचने, सिक्युरिटी डिपोजिट, अकाउंट से संबंधित, ऑनलाइन पेमेंट नही होने समेत कई मामलों के निपटारे होते है.
विभाग के अनुसार डेढ माह का सहायता शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें शहरी 3.5 लाख उपभोक्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य लिया गया था, लेकिन शिविर के माध्यम से भी अबतक मात्र 30 प्रतिशत ही उपभोक्ताओं को जोड़ा जा सका है।