झारखंड चुनाव: हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, इधर, इरफान अंसारी के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

रांची। झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। जहां लोकतंत्र बचाओ अभियान ने असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं भाजपा ने ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को राज्य बदर करने की मांग की है। बीजेपी ने अपने ज्ञापन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 का हवाला देते हुए ये कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायत के मुताबिक लोकतंत्र बचाओ अभियान ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि हिमंता ने 23 अक्टूबर को हुसैनाबाद में दिये चुनावी भाषण में आपत्तिजनक बातें कही थी। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में भाजपा की सभा में हिमंता ने हुसैनाबाद गांव के नाम पर सवाल उठाते हुए मुसलमानों के खिलाफ हिंसापूर्ण बातें कहने का आरोप है। शिकायत करने वालों में अफ़जल अनीस, अजय एक्का, अंबिका यादव, अमृता बोदरा, अंबिता किस्कू और अरविंद अंजुम सहित अन्य के नाम हैं।

इधर भाजपा ने भी इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। सीइओ कार्यालय में ज्ञापन देकर विधानसभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर करने की मांग की। इरफान अंसारी को चुनाव में नामांकन करने से रोकते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने को कहा गया है। अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाली सीता सोरेन विधवा महिला हैं। इरफान ने न केवल आदिवासियों का, बल्कि सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान किया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने पर दंडित करने का प्रावधान है।

गुमला: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, पोते की हालत गंभीर

Related Articles

close