झारखंड चुनाव: हिमंता ने दूर की भाजपा की टेंशन, बागियों को मनाने में जुटे, अब ये बागी बीजेपी नामांकन वापस लेने को हुए राजी

Jharkhand Election। झारखंड में भाजपा और झामुमो के बीच कड़ा मुकाबला है। सत्ता के लिए मुकाबला भी इन्ही दो पार्टियों में लिहाजा, बगावत भी सबसे ज्यादा इन्ही दो पार्टियों में दिख रहा है। हालांकि ज्यादा नुकसान बगावत की वजह से भाजपा को हो रहा है, लिहाजा पार्टी की ये बड़ी चिंता बन गयी है। भाजपा ने बागियों की वजह से होते नुकसान को देखते हुए उन्हें मनाने का फैसला लिया है।

भाजपा के दिग्गज नेता और चुनाव सह प्रभारी हिमंता को बागियों को मनाने की जिम्मेदारी मिली है। वो गढ़वा से लेकर जामताड़ा तक लगातार बागियों से मिल रहे हैं और डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। सिर्फ हिमंता ही नहीं, सांसद निशिकांत दुबे से लेकर अन्य नेताओं को भी इस काम में लगाया गया है।

वीरेंद्र मंडल को मनाया हिमंता ने

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज जामताड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने नाराज चल रहे वीरेंद्र मंडल से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वह अपना नामांकन वापस ले लें। वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा जिले की नाला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वीरेंद्र मंडल संताल परगना में हमारे बड़े नेता हैं। किन्हीं कारणों से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भर दिया था। अब वह अपनी उम्मीदवारी भी वापस लेंगे और भाजपा के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि जामताड़ा में हमारे समाज को सुरक्षित करने के लिए वीरेंद्र मंडल हमेशा दिन-रात काम करते हैं. जामताड़ा में समाज को सुरक्षित करने के लिए पूरी ताकत पार्टी उनको देगी। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र मंडल ही हमारे नेता हैं. जामताड़ा और नाला में वह जान लगाकर भाजपा का प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र मंडल जी विधायक बनें या नहीं बनें, लेकिन पार्टी उनको इतनी ताकत देगी कि वह समाज को सशक्त बनाएंगे।

बाटुल को भी मनाने की कोशिश

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के आवास भी पहुंचे थे। बता दें, सत्यानंद झा बाटुल नाला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन, पार्टी से टिकट नहीं मिला. इससे नाराज होकर उन्होंने बीजेपी से किनारा करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया। अब उन्हें मनाने असम के सीएम और झारखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा पहुंचे। इस बार चुनाव जीतना बीजेपी के लिए बेहद जरूरी है।हिमंता ने बाटुल से अपना नामांकन वापस लेने का आग्रह किया है।

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस बार अगर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर या केंद्र में उन्हें एक सम्मानित पद देंगे. सरमा ने कहा कि बाटुल झा बीजेपी के काफी पुराने कार्यकर्ता हैं। पार्टी को उनकी मदद की जरूरत है। हम आने वाले समय में उनके राजनीतिक भविष्य को पूरी तरह सुरक्षित करने की कोशिश करेंगे।उन्होंने कहा कि वो उम्र में बड़े हैं इसलिए उनसे आग्रह किया है वो अपनी नाराजगी को खत्म कर दें. साथ ही अपने नामांकन को वापस ले लें।

Related Articles

close