झामुमो दे रही है भाजपा-आजसू को झटके पे झटका…अब जिलाध्यक्ष हो गये JMM में शामिल, कहीं बागी चुनाव में डूबो ना दे लुटिया
Jharkhand Vidhansabha Election: इस चुनाव में भाजपा और आजसू गठबंधन को बागियों से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। NDA में टिकट बंटवारे के बाद से कई भाजपा और आजसू के नेता अपना पाला बदल रहे हैं। गांडेय के जयराम महतो की पार्टी को झटका देने के बाद अब झामुमो ने आज पश्चिमी सिंहभूम से आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा को भी झामुमो में शामिल करा दिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में आजसू जिलाध्यक्ष झामुमो में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आजसू जिलाध्यक्ष की तस्वीर जारी करते हुए लिखा है कि आज पश्चिमी सिंहभूम से आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामलाल मुंडा जी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी झामुमो में शामिल हुए। आप सभी का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार।
आपको बता दें कि इस चुनाव में भाजपा के कई पूर्व दिग्गज नेताओं ने भाजपा छोड़कर झामुमो का हाथ थामा है। लुइस मरांडी, कुणाल सारंगी और लक्ष्मण टुडू के अलावे केदार हाजरा और आजसू पार्टी के नेता उमाकांत रजक जैसे नेता झामुमो में शामिल हो गये हैं। उससे पहले जयराम महतो की पार्टी के भी कई नेता झामुमो में शामिल हुए हैं। जाहिर है इसका नुकसान भाजपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को चुनाव में उठाना पड़ सकता है।