झारखंड “ट्रेलर की टक्कर से मजदूर की मौत, पुलिस ने ट्रेलर को किया जब्त “

Jharkhand "Laborer died due to collision with trailer, police seized the trailer"

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास तितकी रोड पर एक ट्रेलर ने शनिवार को एक मजदूर लालबहादुर को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नीमडीह पुलिस ने घायल को फौरन एंबुलेंस से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। एमजीएम अस्पताल से घायल को रांची के रिम्स रेफर कर दिया था मगर, परिजन उसे रांची ले जाते इसके पहले ही लालबाबू ने एमजीएम अस्पताल में ही दम तोड़ दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है।
बताते हैं कि लालबहादुर आदित्यपुर का रहने वाला है। वह सिविल का काम करता है। वह किसी काम से चांडिल के तितकी गांव गया था। वहां से शनिवार को सुबह वह पैदल ही रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। ट्रेलर के ड्राइवर ने बताया कि लालबहादुर अचानक गाड़ी के सामने आ गया इस वजह से हादसा हो गया। बताते हैं कि गंभीर रूप से घायल लालबहादुर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। लालबहादुर के सर पर गंभीर चोट थी। इस वजह से एमजीएम अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद लालबहादुर को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था। मगर, परिजन घायल को इलाज के लिए रिम्स नहीं ले जा पाए। इसी बीच घायल ने एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में ही दम तोड़ दिया। लालबाबू की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लालबाबू के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंच गए थे। लालबाबू के शव को परिजनों की मौजूदगी में एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है। अब नीमडीह थाना पुलिस के आने के बाद सोमवार को शव का अंतिम संस्कार हो

Related Articles