झारखंड : हजारीबाग में आकाशीय बिजली की मार…4 लोगों की गई जान…इलाके में शोक की लहर
Jharkhand: Lightning strikes Hazaribagh...4 people dead...wave of mourning in the area

हजारीबाग: जिले में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 4 लोगों की जान चली गयी। इनमें से एक की मौत चुराचु प्रखंड में हुई, जबकि 3 लोगों की जान पदमा प्रखंड के पदमा गांव में गयी। हादसे में जान गंवाने वालों में नंदलाल साव, शिवपूजन साव और राजकुमार साव शामिल हैं। सभी की उम्र 30 से 32 साल के बीच बताई जा रही है।
पदमा में हुई इस घटना के बारे में मृतकों के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि उनके परिवार ने हाल में एक 4 पहिया वहान खरीदा था। परिवार के लोग भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे और शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने की योजना थी।
इसी के लिए बलि के लिए बकरा खरीदने गए थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गयी और तीनों लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घटना के बाज परिदन उन्हें हजारीबाग के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाज तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सभी को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल पहुंचे हजारीबाग सांसद के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने बताया कि उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल से बात की है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से संपर्क किया है।