झारखंड: ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट, वारदात के बाद बाइक से हुए थे फरार, पुलिस ने इस तरह लूटेरों को किया गिरफ्तार, 35 लाख रुपये का ...

जमशेदपुर। ज्वेलरी शॉप में हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शातिर लूटेरों को जमशेदपुर पुलिस ने रांची और पलामू से दबोचा है। उनके पास से 35 लाख का सोना बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान पलामू जिले के चैनपुर निवासी ऋषि राज उर्फ सोनी, गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा और अभिषेक गुप्ता के रूप में हुई है। दरअसल जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत एमबी ज्वेलर्स में 23 मई को लूट की वारदात हुई थी।

सभी ने रांची के बरियातू बक्सा गली और लोअर बाजार में एक-एक किराए का मकान ले रखा था जहां हथियार छुपा कर रखा था। पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि 23 मई को गिरोह के सदस्यों ने दुकान की रेकी की थी। इनमें से ऋषि और गोविंदा बस से हथियार लेकर शहर पहुंचे और राहुल और अभिषेक बाइक से शहर पहुंचे।

यहां सभी एक हुए। एक बाइक पर गोविंदा, ऋषि और राहुल शर्मा सवार हुए और दुकान पहुंचे जबकि अभिषेक बाहर रेकी कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी तीन लोग बाइक से मरीन ड्राइव होते हुए भागे और बुंडू के पास एकजुट हुए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन शातिरों ने और भी कहां कहां घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस को कई महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को निशानदेही में 431।73 ग्राम गला हुआ सोना, 50 हजार नकद, घटना में प्रयुक्त एक देसी कार्बाइन, तीन पिस्टल, 17 कारतूस, सोना गलाने का उपकरण और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।पुलिस ने ऋषि राज की गिरफ्तारी रांची से की जबकि अन्य की गिरफ्तारी पलामू से की गई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story