Jharkhand : स्कूल में बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से दो छात्राएं गंभीर घायल

धनबाद : धनबाद में स्कूल का छज्जा गिरने से दो छात्राएं घायल हो गईं. घटना तोपचांची प्रखंड की है. दोनों छात्राओं का इलाज चल रहा है. दोनो सातवी कक्षा की छात्रा है।

तोपचांची प्रखंड के भुइयां चितरो स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार की दोपहर दो बजे दोमंजिला भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा टूट कर गिरने से दो छात्राएं घायल हो गयीं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घायल छात्रा में सातवीं कक्षा की अमीना खातून तथा सिफत सना हैं. घटना की जानकारी मिलने पर दोनों छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे और उन्हें एंबुलेंस से लेकर साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों छात्राओं को धनबाद रेफर कर दिया गया. अमीना की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बताया जा रहा है कि स्कूल में लंच टाइम हुआ था. लंच के बाद शेष बचे हुए समय में छात्र छात्राएं विद्यालय के परिसर में खेल रहे थे. इस दौरान दो मंजिला भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा टूट कर छात्राओं के ऊपर गिरने लगा. इसी दौरान दो बड़ा टुकड़ा दोनों छात्राओं के सर के ऊपर आ गिरा. इस घटना में दोनो लहूलूहान हो गई. घटना में दोनों छात्राओं को गंभीर चोट आई है.

रांची: कोयला कारोबारी को दिनदहाड़े मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Related Articles

close