झारखंड मैट्रिक पेपर लीक अपडेट: महाराष्ट्र और देवघर से जुड़ रहे पेपर लीक के तार, YouTube चैनल पर जांच के घेरे में, दो गिरफ्तार

Jharkhand Matric Paper Leak Update: Paper leak threads connecting Maharashtra and Deoghar, YouTube channel under investigation, two arrested

JAC PAPER LEAK: मैट्रिक की परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच तेज हो गयी है। कोडरमा पुलिस की जांच के दौरान महाराष्ट्र और देवघर से भी इसके तार जुड़े होने के साक्ष्य मिल रहे हैं। वहां एक टीम भेजी गई है।



 

जैक द्वारा गठित कमेटी को सारे मामलों की जानकारी दे दी गई है और जांच रिपोर्ट सौंपी जा रही है। मरकच्चो पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप पर एक प्रश्न पत्र भेजकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी।

 

इस कोड के जरिए प्रिंस की मां के खाते में पैसा जा रहा था, पुलिस ने अब तक की जांच में एक स्कूल सह कोचिंग संचालक की भूमिका को संदिग्ध पाया है। कोडरमा पुलिस ने स्कूल संचालक प्रशांत साव उर्फ प्रिंस समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

पूरे मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। पेपर लीक मामले में गिरिडीह और कोडरमा के उपायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आपको बता दें कि JAC के निर्देश पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है।

 

जांच टीम ने पेपर लीक मामले में 12 घंटे के अंदर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि कोषागार से पेपर लीक नहीं हुआ है, बल्कि प्रश्न पत्र कहीं और से ही लीक हुआ है। जांच के मुताबिक कोषागार में प्रश्नपत्र आने से लेकर बैंक तक और बैंक से परीक्षा केंद्र तक की सारी वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी है, जिसमें लीक की गुंजाईश ना के बराबर है।

 

गठित जांच टीम द्वारा उक्त रिकॉर्डिंग की जांच करने पर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पाई गई है। जिस यूट्यूब चैनल पर पेपर लीक हुआ था, उसकी भी गहन जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में कई कोचिंग संचालकों के भी तार जुड़ रहे हैं।

Related Articles